ब्यूरो संवाददाता
इटावा: इटावा सैफई मार्ग पर समय लगभग दोपहर 12:00 बजे नगला राठौर से नगला बरी के बीच श्यामलाल कन्या इंटर कॉलेज के पास सैफई की ओर से आ रही एक मारुति अर्टिगा कार नंबर UP75AM3666 जिसमें तकरीबन 9 लोग सवार थे, अर्टिगामें सभी सवार जसवंतनगर के नमी राधिका फोटोग्राफी सेण्टर से कही फोटोग्राफी करने जा रहे थे।
स्थानीय लोगो के अनुसार अर्टिगा तेज रफ्तार से चलने के कारण टायर फटा और सड़क के दूसरी ओर डिवाइडर को पार करती हुई इटावा की ओर से जा रही डीसीएम से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें समाचार लिखे जाने तक 6 लोगों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है और अन्य पांच(3 अर्टिगा सवार/2 डीसीएम सवार) घायल है , मृतको के नाम विशेष, मनजीत, ब्रजमोहन, करन, सद्दाम ओर विपिन है।
सूचना मिलने पर तत्काल उच्च अधिकारी, थाना सैफई पुलिस, थाना वैदपुरा पुलिस तथा थाना जसवंतनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया एवं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। साथ-साथ डीसीएम में सवार दो व्यक्ति भी घायल हुए हैं पुलिस के द्वारा नगला राठौर के सड़क पर आवागमन अवरोध खुलवाया गया और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सडक दुर्घटना में लोगो की म्रत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया हे और दुर्घटना में घायल सभी लोगो को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
Comments
Post a Comment