संवाददाता आशीष कुमार
इटावा : कहते है इश्क,मुश्क कब किस पर परबान चढ़ जाये पता ही नहीं चलता है, ऐसा ही एक मामला जनपद इटाबा के पुरानी ईदगाह चौराहा में देखने को मिला है. बताया जाता है इसी मोहल्ले के निवासी गौतम कुमार पुत्र स्व राम शंकर की शादी 26.4.22 को अमृता पुत्री शिवप्रसाद भारती निबासी कोपा जिला छपरा बिहार से हुई थी.जिनसे एक पुत्र उम्र लगभग डेढ़ वर्ष का अंश नाम का पैदा भी हुआ था.
गौतम कुमार का कहना है कि हमारी पत्नी अमृता झगड़ालू किस्म की थी.बो किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी. बात बात पर झगड़े पर अमादा रहती थी.अकेले में फोन से किसी से बात करतीं रहती थी पूछने पर बताती भी नहीं थी लड़ाई झगड़ा अलग से करती थी.गौतम कुमार ने बताया कि दिनांक, 26.6.2024 को सुबह ज़ब हम अपने फूफा जी स्टेशन छोड़ने के बाद घर पर आया तो पत्नी ने हमको बच्चा सौपा और बोली इसको संभालो. हम छत पर नहाने जा रहे है.
बच्चे के साथ हमको नींद आ गई.जब बच्चा रोया तो हमने अपनी पत्नी को आवाज लगाई. कोई जबाब न मिलने पर प्राथी को चिंता हुई तो उसने सभी घर के कमरों में और पास पड़ोस में भी खोजा पर उसका कोई अता पता नहीं चला.ज़ब पत्नी के मोबाइल नंबर 9897130489 पर बात की तो उसका नंबर बंद जा रहा था. शंका होने पर हमने अलमारी खोली तो हम दंग रह गये. मेहनत मजदूरी कर कमाए ब बचाये गये 20000 हजार रुपया नकद,कपड़ा लत्ता,सोने चांदी के जेबर कीमती लगभग ढाई लाख रुपया के गायब मिले आशंका है. ज़ब हमसे मकान के गेट पर लगा सीसी टीवी कैमरा देखा तो वो घर निकलते हुई दिखाई दी,मुँह लाल दुपट्टे से बांध रखा था और हाँथ में मोबाइल भी दिख रहा है.हमारी पत्नी सारा सामान लेकर किसी अन्य व्यक्ति के भाग गई है जिससे में गंभीर सदमे में हूँ.प्रार्थी ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. माँ के बिन डेढ़ वर्षीय पुत्र अंश का रो रो कर बुरा हाल है.
Comments
Post a Comment