संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले के थाना सरधना पर 28 सितंबर को वादिया कुमारी आकांशा पुत्री नरेन्द्रपाल निवासी ग्राम एतमादनगर अलीपुर थाना सरधना, जिला मेरठ के द्वारा सूचना दी गयी कि राज गार्डन के पास दौराला रोड पर अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादिया का मोबाईल ओप्पो को लूट कर ले जाने की सूचना दी गयी थी। सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 674/2021 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 29 सितंबर को थाना सरधना पुलिस के प्रयास से अभियुक्तगण शादाब पुत्र सगीर, शाहरूख निवासीगण ग्राम मेहरमति गणेशपुर थाना सरधना जिला मेरठ को ईकड़ी रोड आम के बाग के पास से समय 10:00 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा गया मोबाईल ओप्पो मॉडल सीपीएच 2185 आईएमईआई 863769059469573 व आईएमईआई 863769059459565 एक सिम एयरटेल व एक मोटरसाईकिल सुपर स्पलैन्डर बिना नम्बर प्लेट बरामद की गई। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि 28 सितंबर को ई रिक्शा मे बैठी एक लड़की से मोबाईल छीना था व मोबाईल छीन कर मेहरमति मीणा की तरफ भाग गये थे । जिसमें पैट्रोल खत्म हो जाने के कारण रास्ते मे ही मोटरसाईकिल को वही पर छोड़कर भाग गये थे । आज 29 सितंबर को अभियुक्तगण ईकड़ी रोड पर बाग के पास कही जाने की फिराक मे खड़े थे कि थाना सरधना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण शादाब , शाहरूख को ईकड़ी रोड आम के बाग के पास समय 10:00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त
शादाब पुत्र सगीर निवासी ग्राम मेहरमति गणेशपुर थाना सरधना जनपद मेरठ, शाहरूख पुत्र शाहिद निवासी ग्राम मेहरमति गणेशपुर थाना सरधना जनपद मेरठ। माल बरामदगी एक मोबाईल ओप्पो मॉडल सीपीएच 2185 आईएमईआई 863769059469573 व आईएमईआई 863769059459565, एक सिम एयरटेल कम्पनी नंबर 8991000902, एक मोटरसाईकिल सुपर स्पेलन्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट (घटना मे प्रयुक्त)।
Comments
Post a Comment