संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा में गुरुवार को स्वर्गीय राम नारायण श्रीवास्तव मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में दूसरा वार्षिक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कस्बा के छावरी पैलेस में गुरुवार को कवियों ने स्वर्गीय राम नारायण श्रीवास्तव को कलम के पुजारी की पदवी से सुशोभित किया। कवि सम्मेलन में आए अतिथि एवं कवियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वर्गीय श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं से राम नारायण श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी। नन्ही कवित्री गायत्री मिश्रा ने मां सरस्वती की आराधना करते हुए अपनी पहली कविता प्रस्तुत की,हे शारदे मां भवसागर से तार दे, कवि एलिस अवस्थी ने अपनी कविता से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वीरों ने अपने रक्त धरा से इस धरती को सींचा है धरती अंबर सब संशय बोल रहे अब भारत माता की जय बोल रहे।
वहीं अन्य कवियों में राम भदावर, सुश्री शमीमा केसर, डॉक्टर बी पी मिश्रा, मनोज शंकर शुक्ला, देवनारायण शर्मा, राजन भदोरिया, गणेश शंकर विद्यार्थी, नारायण हरि, श्री नारायण भदौरिया, शिवराम शांति, राजेश बफा, प्रशांत भदौरिया, आदि कवियों ने अपनी काव्य धाराओं से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया, मंच का संचालन करते हुए कवि विनोद राजपूत ने स्वर्गीय राम नारायण श्रीवास्तव को याद करते हुए कविता प्रस्तुत करते हुए बयां किया कि लोग ताली बजाने को मजबूर हो गए। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि सुनील बाबू एडवोकेट चेयरमैन बाह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। वही स्वर्गीय राम नारायण श्रीवास्तव के पुत्र शरद श्रीवास्तव व डॉक्टर भुवनेश श्रीवास्तव ने कवि सम्मेलन में आए हुए सभी कवि गणों एवं पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कवि सम्मेलन के दौरान शाहिद महक, सुमित जैन, बाबू गुप्ता, अवधेश भदोरिया, आदिल मिर्जा, टाइगर बाबा, हरी मोहन तिवारी, अमित ओझा, आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment