संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के सफल पर्यवेक्षण में तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक/इंस्पेक्टर के0पी0 सिंह थाना देहली गेट की अगुवाई में थाना देहली गेट से त्वरित कार्यवाही करते हुये उपनिरीक्षक आरिफ अली, कॉन्स्टेबल सन्दीप कुमार, ललित कुमार, अतुल राघव, श्यामसुन्दर के द्वारा अभियुक्तगण पप्पू उर्फ शाहनवाज पुत्र मेहराजुद्दीन निवासी मकान नंबर 544 ऊँचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 38 वर्ष, जाहिद पुत्र शौकत निवासी मकान नंबर 468 ऊँचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 35 वर्ष, अनस पुत्र बहाबुद्दीन निवासी नाले वाली गली नीचा सद्दीक नगर को गली कुरेशियान पप्पू की दुकान से गिरफ्तार किया गया तथा जैद पुत्र जाहिद निवासी मकान नंबर 468 ऊँचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ( भागने में सफल रहा ) जिनके द्वारा 28 सितंबर समय करीब 04:10 बजे को गली कुरेशियान पप्पू की दुकान में गौवंश का कटान किया गया ।
जिसके सम्बंध मे थाना देहली गेट पर वादी उपनिरीक्षक आरिफ अली द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 269/21 धारा 3/5/8 उत्तर प्रदेश गौवध निवारण अधिनियम 1955 पंजीकृत कराया गया । 28 सितंबर को समय करीब 04:10 बजे गली कुरेशियान पप्पू की दुकान से अभियुक्त गण उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से गहरे भूरे रंग के गौवंश का कटा सिर व खाल व रस्सी एवं करीब 40 किलो गौ माँस बरामद हुआ है इसके अलावा गौकशी के औजार दो छुरिया, एक दाव व एक कुल्हाडी, एक लकडी का गुटका जिन पर ताजा खून लगा है बरामद हुई है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी अभियुक्तगण:-
पप्पू उर्फ शाहनवाज पुत्र मेहराजुद्दीन निवासी मकान नंबर 544 ऊँचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, जाहिद पुत्र शौकत निवासी मकान नंबर 468 ऊँचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, अनस पुत्र बहाबुद्दीन निवासी नाले वाली गली नीचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ। बरामदगी का विवरण
गहरे भूरे रंग के गौवंश का कटा सिर व खाल व रस्सी एवं करीब 40 किलो गौ माँस,गौकशी के औजार दो छुरिया, एक दाव व एक कुल्हाडी, एक लकडी का गुटका ।
Comments
Post a Comment