Etawah News: समाज सेवा को समर्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा आज सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: समाज सेवा को समर्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तत्वावधान में पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल मे महिला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके सशक्तिकरण हेतु गोष्ठी भी आयोजित की गई।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रांतीय पदाधिकारी शमीम बेगम ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं निश्चय ही देश का नेतृत्व करने वाली युवा पीढ़ी हमारे सामने खड़ी है, इनमें सारी शक्तियां विद्यमान है। सचिव नीलिमा चौधरी ने विद्यार्थियों को संस्कारित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने माता पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए साथ ही भारत की महान विभूतियों जैसे महारानी लक्ष्मी बाई, अहिल्याबाई होलकर, सुचेता कृपलानी, सरोजिनी नायडू जैसी मातृ शक्तियों से प्रेरित होकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए, मुख्य अतिथि श्री सुरेश चंद्र यादव ने अपने संबोधन में बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महिला कार्यक्रम में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए श्यामला पांडे वह डॉ काजल संयुक्त रुप से बताया कि सांझी, रागिनी, अंतरा ने रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,जबकि अंकिता, समीक्षा, अनन्या व अक्षय की टोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है इसी प्रतियोगिता मे आयुष्मान, सिद्धि, लावण्या, व तन्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। मेहंदी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए मंजू सिंह ने बताया कि इस वर्ग में प्रथम स्थान निशी, द्वितीय स्थान सृष्टि व तृतीय स्थान इशिका को प्राप्त हुआ है। तुलसी की अध्यक्ष अंजू चौधरी ने थाली बनाओ प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इस वर्ग में तन्मय यादव प्रथम, खुशी मलिक एवं ईशा राजपूत संयुक्त रूप से द्वितीय एवं सौम्या को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं प्रधानाचार्य श्री कैलाश यादव ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में भी निरंतर प्रतिभाग करना चाहिए पुरस्कार ना मिलने पर बच्चों को निराश होने की आवश्यकता नहीं बल्कि निरंतर सक्रिय रहते हुए प्रतिभाग करना चाहिए। आज के कार्यक्रम में सफल संचालन पंकज कुमार सिंह चौहान द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में सभी तुलसी सदस्यों एवं विद्यालय परिवार का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
Comments
Post a Comment