संवाददाता : गुलशन कुमार
इटावा : आगरा से इटावा आ रही UP84 T 4363 नंबर की बस जब आई टी आई चौराहे के पास आई, तब पिछले टायर से अचानक से धुआं निकलने लगा। जिसे समय रहते ड्राइवर व सवारियों द्वारा देख लिया गया।
बस के अंदर सवारियों में भगदड़ मच गई । आनन-फानन में बस को रुकवाया गया और सभी यात्रियों को गेट से एक-एक करके सकुशल नीचे उतार लिया गया। शिकोहाबाद से इटावा सफर कर रहे यात्री ने बताया बस मैं कठफोरी के पास कुछ समस्या उत्पन्न हुई थी जिसके कारण बस का प्रेशर कम हो गया था। किंतु उसे बस के ड्राइवर व कंडक्टर द्वारा समय रहते सही कर लिया गया। परन्तु इटावा आते आते आइतिआइ चोराहे के निकट अचानक बस के पहिए से धुंआ निकलने लगा यहाँ ड्राईवर की सूझबूझ ने बस के पहिये में लगी आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया, जिस कारण जान माल की कोई हानि नही हो सकी।
Comments
Post a Comment