Etawah News: व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्यारों को मिले कड़ी सजा एवं पीड़ित परिवार को नौकरी मुआवजा दिया जाये: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इटावा
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला मंत्री इकरार अहमद युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह सर्राफा एसोसिएशन नगर मंत्री श्याम जी ने कुंज स्थित जिला प्रभारी के आवास पर कहा कानपुर निवासी व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस के द्वारा निर्मम हत्या की गई थी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवम् हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इस मांग को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की.
मनीष के हत्यारों को जेल की सलाखों में डाला जाए एवं पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाए 10000000 रुपए का मुआवजा दिया जाए और हत्यारों के खिलाफ मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल जी पीड़ित परिवार से लगातार संपर्क में थे और उन्होंने इस परिवार की पीड़ा को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का जो काम किया था आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उचित मुआवजा एवं हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल जी के प्रयासों से पीड़ित परिवार को न्याय मिलने का आश्वासन मिला
Comments
Post a Comment