Meerut News: यातायात के नियमों का पालन करने एवं हेलमेट का प्रयोग करने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को समझाते हुए।
संवाददाता: मनीष गुप्ता
जैसा कि आप ने और हम सब ने देखा है कि ज्यादातर दुर्घटना ग्रस्त दोपहिया वाहन चालक होते हैं। क्योंकि यह तेज गति से वाहन चलाते है। और वाहन को कंट्रोल ना कर पाने के कारण या तो अपना बैलेंस खो देते है। या सामने से आ रहे किसी भी वाहन से टकरा जाते हैं। यही कारण है कि कुछ लोग हॉस्पिटल पहुंच जाते है। और कुछ लोग हमसे और कुछ अपने परिवार से बहुत दूर चले जाते हैं। कारण दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग ना करना।
अगर हम सब वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें तो शायद हम सब दुर्घटना ग्रस्त होने से बच सकते हैं। लेकिन कोई भी ऐसा नहीं करता है। कारण किसी के हेलमेट लगाने से बाल खराब हो जाते हैं। किसी को सिर पर बोझ लगता है। यह सब दिखावा करने के कारण दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं। जबकि रोज ही पुलिस प्रशासन की तरफ जगह जगह टीम बनाकर चेकिंग के माध्यम से दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा हेतु वाहन चलाते समय हेलमेट पहने की अपील की जाती है। इस चित्र में आप देख रहे हैं ट्रैफिक पुलिस किस तरह से दोपहिया वाहन चालकों को उनकी सुरक्षा हेतु उनको हेलमेट का प्रयोग करने के लिए समझा रहे हैं। की घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है। कृपया उसके लिए वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें।
Comments
Post a Comment