Ambedkarnagar News:-झमाझम बारिश में स्वतंत्रता संग्राम के दो महापुरुषों की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकर नगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत जहाँगीरगंज कार्यालय परिसर अंतर्गत प्रधान लिपिक कृष्ण मोहन जी के कुशल नेतृत्व में नगर पंचायत जहाँगीरगंज के समस्त कर्मचारियों व अनवरत बारिश में उपस्थित नगर पंचायत क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों की मौजूदगी में अधिषासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण करके महापुरुषों की जय के गगन भेदी नारे को लगाकर सम्पूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले स्वतन्त्रता संग्राम के महानायक,अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 152 वी जयन्ती व जय
जवान-जय किसान के उदघोषक,सादगी,स्वाभिमान,संकल्प व सरलता की प्रतिमूर्ति देश के द्वितीय प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर जी की 118 वी जयंती के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके साथ ही साथ इसी ही क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य कस्बा जहाँगीरगंज में परम् पूज्य भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भारत की आजादी में उनके अतुलनीय योगदान को हर्षोल्लास के साथ याद किया गया।इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से रिन्कू दूबे,राम नोहर मौर्य,हीरालाल यादव,मनोज कुमार सहित नगर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों से अधिक सम्मानित नागरिक गण मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर नगर पंचायत के व्यवस्थापक कर्मचारियों द्वारा मौके पर मौजूद सभी लोगों को मिष्ठान वितरण करते हुए जल जलपान कराकर मौके की उपस्थिति पर ससम्मान आभार प्रकट किया गया।
Comments
Post a Comment