क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र की आशा बहुओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सुशील कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी 6 सूत्रीय मांगें शासन प्रशासन तक पहुंचाए जाने की मांग की है। उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि कोविड काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है इसके बावजूद वे अभी बहुत कम मानदेय पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी आशा संगिनी का निश्चित मानदेय कर दिया जाये। जो भी कार्य आधारित राशि दी जाये वो न्यूनतम दैनिक मजदूरी से कम न हो और सबको बताया जाये। आशा बहुओं को प्रसव कराने के समय अस्पताल में समुचित व्यवस्था हो।
आशा संगिनी को मेडिकल लीव एव प्रसव काल लीव वेतन सहित प्रदान की जाये। विभागीय आशाओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाये। अधिकारियों द्वारा आशाओं से सम्मानीय व्यवहार किया जाये। अगर किसी कारण वश आशा संगिनी की मृत्यू होती है तो उसके आश्रित परिवार के सदस्य को शिक्षा के अनुसार नौकरी दी जाये। इस मौके पर देवकुमारी, रश्मि कठेरिया, सीमा शाक्य, निधि यादव, सुलेखा, नीलम, सुषमा, सोनी, रीता, छाया, द्रोपदी, कृष्णकांती, सुमन, अर्चना, रूबी, सीमा, राजेंद्री इत्यादि क्षेत्र की सैकड़ा भर से ज्यादा आशा बहुयें मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment