ब्यूरो संवाददाता इटावा: केंद्र सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए केंद्रीय विद्यालय को स्किल हब सेंटर बनाया है। अब यहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूरे देश में ऐसे 500 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें इटावा का केंद्रीय विद्यालय शामिल है। पूरे जिले में एकमात्र इसी विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। इस विद्यालय से अब ड्रापआउट छात्रों के साथ ही बेरोजगार भी व्यवसायिक कोर्स कर सकेंगे जिसके बाद उन्हें रोजगार मिल सकेगा। इस केंद्र के बन जाने से बेरोजगारों को काफी लाभ होगा। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एलबी शर्मा ने बताया कि इस केंद्र में प्रारंभिक चरण में आइटी का कोर्स डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर कराया जाएगा। यह कोर्स 1 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एलबी शर्मा ने बताया कि यह कोर्स राष्ट्रीय कौशल विकास निगम से मान्यता प्राप्त होगा। इस कोर्स में 15 से लेकर 40 विद्यार्थियों का एक बैच बनाया जाएगा जिसे प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों की आयु न्यूनतम 15 वर्ष तथा अधिकतम 2
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें