Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

Etawah News: केवीएस इटावा बना स्किल हब सेंटर

ब्यूरो संवाददाता इटावा:  केंद्र सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए केंद्रीय विद्यालय को स्किल हब सेंटर बनाया है। अब यहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूरे देश में ऐसे 500 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें इटावा का केंद्रीय विद्यालय शामिल है। पूरे जिले में एकमात्र इसी विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। इस विद्यालय से अब ड्रापआउट छात्रों के साथ ही बेरोजगार भी व्यवसायिक कोर्स कर सकेंगे जिसके बाद उन्हें रोजगार मिल सकेगा। इस केंद्र के बन जाने से बेरोजगारों को काफी लाभ होगा। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एलबी शर्मा ने बताया कि इस केंद्र में प्रारंभिक चरण में आइटी का कोर्स डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर कराया जाएगा। यह कोर्स 1 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एलबी शर्मा ने बताया कि यह कोर्स राष्ट्रीय कौशल विकास निगम से मान्यता प्राप्त होगा। इस कोर्स में 15 से लेकर 40 विद्यार्थियों का एक बैच बनाया जाएगा जिसे प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों की आयु न्यूनतम 15 वर्ष तथा अधिकतम 2

Etawah News: 36 हजार युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन की मंजूरी

  ब्यूरो संवाददाता इटावा:  जनपद में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट व स्मार्ट फोन दिए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। जनपद के अब तक 36 हजार युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए जनपद के 200 युवाओं को लखनऊ भेजने का निर्देश दिया गया है। युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार ने विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन देने का फैसला किया है। योजना के तहत जनपद के उच्चतर शिक्षण संस्थानों, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल व नर्सिंग कालेजों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को यह लाभ प्राप्त होगा। छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन उनके महाविद्यालय से ही वितरित किए जाएंगे। इसके लिए अगले चरण में जन प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा। क्या है योजना प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे टैबलेट व स्मार्ट फोन के माध्यम से छात्रों को विभिन्न विभागों की विकास की योजनाओं से अवगत कराया जाएगा और नवीनतम अपडेट के साथ समय-समय पर नई जानकारी साझा की जाएगी। इसके अतिरिक्त संब

Etawah News: उत्तर प्रदेश को नंबर वन बनाने के लिए प्रत्येक सेक्टर पर सुझाव बॉक्स रखवाया

ब्यूरो संवाददाता इटावा:  जनता का अपार प्रेम और अगाध आशीष अर्जित कर जन विश्वास के साथ 2022 में भाजपा की प्रचंड जीत का लक्ष्य लेकर जन-जन तक पहुंचेगी भाजपा और उत्तर प्रदेश को नंबर वन बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रत्येक सेक्टर पर एक सुझाव बॉक्स रखवाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रथम मंडल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व की आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्येक सेक्टर शक्ति केंद्र पर जनता से प्रदेश को नंबर वन बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं इसी के तहत आज शहर के समस्त शक्ति केंद्रों पर सुझाव बॉक्स रखवाए गए हैं। नगर में सुझाव बॉक्स रखवातें समय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राम कुमार दुबे मछुआ प्रकोष्ठ जिला संयोजक ओम रतन कश्यप नगर उपाध्यक्ष अखिलेश कौशिक नगर कोषाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा नगर महामंत्री विवेक गुप्ता हरिओम दुबे अविनाश पाल अमित कुमार वर्मा सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Etawah News: इटावा महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन

  ब्यूरो संवाददाता  इटावा:  द्विदिवसीय श्री राम चरित मानस सम्मेलन में श्री रामकथा वाचक आचार्य रघुनाथ दास त्रिपाठी के श्री मुख से रामकथा का सस्वर पाठ पण्डाल में हो रहा है। पण्डाल में जम्मू कश्मीर से पधारे श्री शारदा सर्वज्ञ पीठ के दंडी स्वामी जगद्गुरु शंकराचार्य श्री अमृतानंद देव तीर्थ जी भी मौजूद है। भक्तजनों व कथा श्रोताओं से पण्डाल खचाखच भरा हुआ है। भक्तजन रामकथा सुनकर भावविभोर होकर पूर्ण अंतर्मन से कथा का रसपान कर रहे है। कार्यक्रम में जनपद के गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न धर्मप्रेमियों सहित संरक्षक मानस सम्मेलन डॉ विश्वपति त्रिवेदी (रिटा0 IAS) पूर्व सचिव भारत सरकार, संयोजक संजीव अग्रवाल FCA, सह संयोजक डॉ कुश चतुर्वेदी, श्रीमती सुनीता दीक्षित,ओम नरायन शुक्ला, ओम प्रकाश मिश्रा, ब्रजेश बंसल, आशुतोष त्रिवेदी मौजूद है ।