ब्यूरो संवाददाता
इटावा: केंद्र सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए केंद्रीय विद्यालय को स्किल हब सेंटर बनाया है। अब यहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूरे देश में ऐसे 500 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें इटावा का केंद्रीय विद्यालय शामिल है। पूरे जिले में एकमात्र इसी विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। इस विद्यालय से अब ड्रापआउट छात्रों के साथ ही बेरोजगार भी व्यवसायिक कोर्स कर सकेंगे जिसके बाद उन्हें रोजगार मिल सकेगा। इस केंद्र के बन जाने से बेरोजगारों को काफी लाभ होगा। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एलबी शर्मा ने बताया कि इस केंद्र में प्रारंभिक चरण में आइटी का कोर्स डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर कराया जाएगा। यह कोर्स 1 जनवरी से शुरू किया जा रहा है।
केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एलबी शर्मा ने बताया कि यह कोर्स राष्ट्रीय कौशल विकास निगम से मान्यता प्राप्त होगा। इस कोर्स में 15 से लेकर 40 विद्यार्थियों का एक बैच बनाया जाएगा जिसे प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों की आयु न्यूनतम 15 वर्ष तथा अधिकतम 29 वर्ष रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह 6 महीने का कोर्स होगा। खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। छात्रों की सुविधा के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि इस कोर्स की कक्षाएं शाम के समय लगेंगी।
प्राचार्य शर्मा ने बताया कि लाभार्थियों को आधार युक्त बायोमेट्रिक हाजिरी देनी होगी। कोर्स के लिए कम से कम 75 फ़ीसदी उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसके बाद मंत्रालय की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जिसका लाभ यह होगा कि डाटा एंट्री आपरेटर पद के लिए आवेदन करने पर इस प्रमाण पत्र को लगाया जा सकेगा। सरकारी विभागों में भी यह प्रमाण पत्र मान्य होगा। उन्होंने कहा कि कोर्स करने के संबंध में 22 से 30 दिसंबर के बीच सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। यह संपर्क मोबाइल फोन नंबर 9411440919 पर होगा।
Comments
Post a Comment