संवाददाता दिलीप कुमार
इकदिल/इटावा : मिशन संयोजक दीपक राज ने बताया कि जिन पैंतीस ग्राम पंचायतों में सत्याग्रह कार्यक्रम करने के दौरान जिन 10 ग्राम पंचायतों में चुनाव बहिष्कार के कार्यक्रम किए गए थे उन ग्राम पंचायतों में संगठन के साथियों के साथ भ्रमण किया गया।
पता चला है कि प्रशासन अपने लेखपालों को फोन करके लगे हुए चुनाव बहिष्कार के बेनरों को हटवाने के लिए कह रही है फिर इसके बाद लेखपाल प्रधानों को फोन कर रहे हैं कि उनके यहां जो चुनाव बहिष्कार का बैनर लगा हुआ है उसे हटवाइये जो कि गलत है वे किसी पार्टी प्रचार के बैनर नहीं है वह तो नए विकासखंड की घोषणा न किए जाने के कारण जनता अपने विरोध प्रदर्शन में चुनाव का बहिष्कार कर रही है जो कि उसका अधिकार है।
मिशन संयोजक ने प्रशासन से सहयोग मांगते हुए कहा है कि जनता से प्रशासन को पूछना चाहिए कि आखिर आप चुनाव बहिष्कार क्यों कर रहे हैं और इसकी वजह की रिपोर्टिंग चुनाव आयोग व शासन को करनी चाहिए। प्रशासन द्वारा जनता के साथ किए गए इस न्याय और सहयोग के प्रति क्षेत्र की जनता प्रशासन की सदा आभारी रहेगी।
Comments
Post a Comment