ब्यूरो संवाददाता
इटावा: विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जिले में भले ही आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है, लेकिन उसका अनुपालन कराने में विभाग का रवैया लचर दिखाई दे रहा है। जिले भर में राजनेताओं की फ़ोटो लगे सरकारी योजनाओं के प्रचार करने वाले बैनर पोस्टर समेत सभी दलों की प्रचार सामग्री को हटा दिए गया है, लेकिन नगर में चल रहे दर्जनों ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा राजनीतिक दलों के प्रचार वाहन बने हुए है।
विधानसभा
चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की घोषणा होते ही राजनैतिक दलों की होर्डिंग्स पर
नगर पालिका व जिला प्रशासन टूट पड़ा। सड़क के किनारे व चौराहों पर लगी होर्डिंग्स
हटाने के लिए भागदौड़ होती रही। यहां तक कि गांवों में बिजली के पोलों से झंडा
बैनर व पोस्टर हटाने के लिए विभाग की टीम भी लगाई गई। परन्तु ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा से अभी तक राजनेताओं के फोटो लगे
बैनर व सरकारी योजनाओ के प्रचार करने वाले पोस्टर अभी तक नही हटाए गए है, जो
राजनीतिक दलों का प्रचार करने में लगे है और खुले आम आचार सहिंता की धज्जियां उड़ा
रहे है।
Comments
Post a Comment