ब्यूरो संवाददाता
इटावा: विकास भवन में श्रम विभाग की
बैठक में व्यापारियों ने शहर में साप्ताहिक बंदी दिवस में परिवर्तन की मांग रखी।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनंत प्रताप अग्रवाल ने मांग की कि साप्ताहिक बंदी दिवस
शहर में दो हिस्सों में बांट दिया जाए। शहर व लाइन पार क्षेत्र का साप्ताहिक बंदी
दिवस अलग-अलग कर दिया जाये। लाइन पार क्षेत्र में बड़ा बाजार विकसित हो गया है। ऐसे
में वहां पर दिवस अलग होना चाहिए।
मुख्य
विकास अधिकारी संतोष कुमार राय को यह सुझाव दिया गया कि छोटे-छोटे कस्बों जैसे उदी, चकरनगर, हनुमंतपुरा, जैतपुरा, महेवा, लखना, ऊसराहार, वैदपुरा, चौपुला में साप्ताहिक बंदी लागू
नहीं होती है वहां के व्यापारी अपनी मर्जी के हिसाब से दुकानें बंद कर लें लेकिन
श्रम विभाग किसी प्रकार का दबाव न बनाए। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में साप्ताहिक
बंदी दिवस में भी छोटे व बड़े माल खुलते हैं यह किस नियम के तहत होता है। अगर ऐसा
है तो व्यापारियों को भी दुकान खोलने की अनुमति दी जाए।
Comments
Post a Comment