यूपी बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडियट परीक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक हो गया है। इसके चलते 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर के दोनों सेट लीक हो गए हैं। इंटर के छात्रों की दोपहर 2 बजे से पेपर था। लेकिन परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया है। इसके बाद आनन-फानन में बोर्ड अधिकारियों ने पेपर को रद्द कर दिया।
दोषियों पर लगाया जाएगा NSA
घटना के बाद सरकार ने STF जांच के आदेश दिए हैं। कहा है कि दोषियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। पेपर बलिया से लीक हुआ है। सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जाएगी उधर, तमाम जिलों में पेपर देने एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचे छात्रों को अभी तक पेपर लीक होने या पेपर रद्द होने की कोई सूचना नहीं है। छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर लाइनों में खड़े हैं। पेपर लीक होने पर एसीएस शिक्षा आराधना शुक्ला का कहना है कि पुलिस-प्रशासन जांच में जुटी है। एक जिले में पेपर लीक हुआ था, लेकिन बाकी जिलों हमने बच्चों के हित को ध्यान रखकर पेपर को रद्द करने का फैसला किया है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।
इन जिलों में रद्द हुई है परीक्षा
आगरा
मैनपुरी
मथुरा
अलीगढ़
गाजियाबाद
बागपत
बदायूं
शाहजहांपुर
उन्नाव
सीतापुर
ललितपुर
महोबा
जालौन
चित्रकूट
अंबेडकर नगर
प्रतापगढ़
गोंडा
गोरखपुर
आजमगढ़
बलिया
वाराणसी
कानपुर देहात
एटा
शामली
Comments
Post a Comment