संवाददाता: महेश कुमार
इटावा: दिनांक 25.03.2022 को वादी नारायण सिंह पुत्र रुप लाल निवासी ग्राम विजयी थाना भरथना द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि जब वह साइकिल से कस्बा भरथना से अपने घर ग्राम विजयी जा रहा था। इसी दौरान नगला मोहन के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 युवकों द्वारा मेरी साइकिल रुकवाकर मेरी जेब में रखे मोबाइल फोन एवं 2000/- रुपये लूट लिये गये। वादी की तहरीर के आधार पर थाना भरथना पर मु.अ.स. 91/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त लूट की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए लूट की घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भरथऩा के नेतृत्व में थाना भरथना से पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा बहारपुरा पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी , चैकिंग के दौरान मल्हौसी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते हुए दिखायी। जिनके संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास किया गया एवं स्वयं को पुलिस से घिरा हुआ पाकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर ,06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, नगदी बरामद की गयी।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीने ने मिलकर कल दिनांक 25.03.2022 को दोपहर के समय पडियापुरा साम्हो मार्ग पर नगला मोहन के पास से एक व्यक्ति से पर्स व मोबाइल छीन कर भाग गये थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटे हुए मोबाइल को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. पंकज कुमार पुत्र श्री महाराज सिंह
निवासी कुम्हावर थाना सैफई जनपद इटावा
2. दीपू पुत्र राजकपूर निवासी गिहारनगर
कस्बा व थाना भरथना इटावा
3. विपिन पुत्र बुद्ध सिंह निवासी गिहारकालोनी स्टेट बैक के पास करहल थाना करहल
बरामदगी:
1. 02 अवैध तमंचा 315 बोर
2. 06 जिंदा कारतूस 315 बोर
3. 01 खोखा कारतूस 315 बोर
4. 01 REAL ME मोवाइल फोन (लूटा
हुआ) ।
5. 01 नीले रंग की अपाचे मोटर साईकिल
फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुय़ी
6. 1500/- रुपए नगद ।
Comments
Post a Comment