संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: बसरेहर थाना कार्यालय पर आज की शाम आने वाले पर्व नवरात्र व रमजान को लेकर शांति व्यवस्था को लेकर इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह के निर्देशानुसार बसरेहर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने थाने पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया जिसमें उन्होंने क्षेत्र के ग्राम प्रधान व व्यापार मंडल के पदाधिकारी और क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर बैठक को संपन्न कराया।
थाना प्रभारी ने कहा कि नवरात्र के पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर,चकबा बुजुर्ग, बहादुरपुर, रसूलाबाद, कल्ला बाग,किल्ली ,अयारा आदि गाँव मे जिस मंदिर में मेला व झंडा चढ़ाने की परंपरा है वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा तो वहीं उन्होंने सभी आए हुए क्षेत्र के लोगों से कहा है कि जो भी आपको क्षेत्र में महोत्सव के दौरान विघ्न व शांति व्यवस्था का माहौल खराब करने वाले व्यक्ति दिखे तो उनकी जानकारी पुलिस को दें।
उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में अपराधी प्रवृत्ति से जुड़े हुए लोगों को चिन्हित करो उनकी जानकारी गुप्त तरीके से पुलिस को बताए जिससे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके और अपराध होने से पहले ही उसे रोका जा सके इस मौके पर बसरेहर व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार पोरवाल, युवा जिला अध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी, महामंत्री इब्राहिम मंसूरी, आनंद प्रकाश मिश्रा, भाजपा नेता ओपी शाक्य सहित क्षेत्र के ग्राम कई ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment