ब्यूरो संवाददाता
इटावा: एस.एम.जी.आई. के सर मदनलाल इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिग एण्ड पैरामेडिकल, कॉधनी को उ.प्र. शासन से मान्यता तथा उ.प्र. स्टेट मेडिकल फैकल्टी से सम्बद्धता मिल गयी है। यह जानकारी सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन विवेक यादव ने दी। उन्होंने आगे बताया कि सत्र 2021-22 से ही 2 वर्षीय ANM और 3 वर्षीय GNM पाठ्यक्रम में प्रवेश की अनुमति मिल गयी है। इस नये इन्स्टीट्यूट में बी.एस.सी. नर्सिग पाठ्यक्रम की मान्यता भी प्रक्रिया में है। कुछ ही समय बाद बी.एस.सी. नर्सिग में भी प्रवेश प्रारम्भ हो जायेगें।
उन्होंने आगे बताया कि इसके साथ ही कॉधनी में ही 150 बैड का मल्टी स्पेशियलिटी सुविधाओं का पूर्ण वातानुकूलित “मदन हॉस्पीटल” भी प्रारम्भ कर दिया है। जिससे इन नर्सिंग पाठ्यक्रमों में पढ रहे छात्र-छात्राओं को हॉस्पीटल में काये करने को मिलेगा जिसमें उनको प्रेक्टीकल नॉलेज मिलेगी और साथ ही साथ मदन हॉस्पीटल में ही नौकरी पाने का प्राथमिकता से अवसर भी मिलेगा।
मदन हॉस्पीटल में बाल रोग, महिला रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग, मेडीसन तथा सभी तरह की सर्जरी तथा प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। एक समयकाल पर मात्र एक रूपये मे चिकित्सा परामर्श की व्यवस्था की गयी है। इसका उद्देश्य सभी को सस्ता और सभी की पहुॅच में चिकित्सा सुविधायें देना है। कानपुर और आगरा से मदन हॉस्पीटल में नियुक्त डॉक्टर्स नियमित चिकित्सा परामर्श देगें। प्रयास यही है कि लोगों को इटावा से बाहर जाकर इलाज न कराना पड़े।
Comments
Post a Comment