ब्यूरो संवाददाता
इटावा: पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और बेकाबू महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस ने गुरुवार को इटावा क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार से पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस में की गई बढोतरी वापस लेने की मांग की। जिसमे पेट्रोल भरवाने आने वाले और पेट्रोल पम्प कर्मियों को फूल माला विरोध पहनाकर जताया।
कोंग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि ग्राहकों को मजबूरी में महंगा पेट्रोल लेना पड़ रहा है इस लिये माला पहनाई गई और पेट्रोल पम्प कर्मियों को बढ़ते रेट की बजह से ग्राहकों की बाते सुननी पड़ती है इस लिये माला पहनाई, कोंग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह नगर अध्यक्ष पल्लव दुबे और पूर्व सदर प्रत्याशी राशिद ने कहा कि सरकार को एक्ससाइज ड्यूटी में कटौती कर जनता को महंगाई से राहत देनी चाहिए।
Comments
Post a Comment