क्षेत्रीय संवाददाता
इकदिल/इटावा: नेशनल हाइवे पर स्थित कबाड़ की दुकान बंद कर घर जा रहे बीफार्मा के छात्र ऊपर बिजली के हाई बोल्टेज लाइन का तार टूटकर ऊपर गिरने से छात्र की घटना स्थल ओर ही दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही मानते हुए घटना स्थल पर हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए और म्रतक छात्र के परिवार को सांत्वना देने में जुटे हुए है । कानपुर आगर हाईवे पर इकदिल पुल के पास अचानक 11 हजार वोल्ट का एक तार अचानक टूट गया, जिसके चपेट में एक बाइक सवार आ गया और तार से उसकी गर्दन कट गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवारीजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, काटा हंगामा
थाना क्षेत्र सराय शाही मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद सैवी पुत्र मोहम्मद अनिस कानपुर आगर हाईवे पर इकदिल पुल के पास कबाड़ की दुकान है। शनिवार रात 9 बजे वह अपनी दुकान बंदर कर मोटर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान दुकान से तीन सौ मीटर आगे विधुत विभाग का 11 हजार वोल्ट का एक तार अचानक टूट गया। जिससे सैवी उसकी चपेट में और उसकी गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगिरों की सूचना पर पहुंची इकदिल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Comments
Post a Comment