Skip to main content

Etawah News: सीएम केजरीवाल के आवास पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी इटावा ने किया विरोध प्रदर्शन

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: कल 30 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक माननीय अरविंद केजरीवाल जी के आवास पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के गुंडों द्वारा किए गए हमले के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर इटावा के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीयों ने जिला मुख्यालय कचहरी पर विरोध प्रदर्शन कर भाजपाई गुण्डों के कुकृत्य की घोर निंदा की। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी गुण्डों के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की।

जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य ने कहा की बड़े शर्म की बात है कि भाजपाई अपनी असफलता के कारण बौखला गयी है और बौखलाहट के चलते वह कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करते हुए मुख्यमंत्री जैसे बड़े पद पर आसीन के आवास पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि दिल्ली में एमसीडी के चुनाव हो और उसकी सौ परसेंट हार हो। इसी के साथ साथ पंजाब में हुई आम आदमी पार्टी की भारी जीत और दूसरे राज्यों में खुले खाते के कारण आज भाजपा को सबसे बड़ा खतरा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से हो गया है। भाजपाई सोचते हैं कि गुंडागर्दी से हमले कर के आम आदमी पार्टी के नेताओं को डरा धमका कर उनको आगे बढ़ने से रोका जाए। लेकिन भाजपाइयों का यह नापाक इरादा कभी पूरा नहीं होगा।

जिला महा सचिव ऋचा कुशवाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शहीदे आजम भगत सिंह से प्रेरणा लेकर के आए हैं। आम आदमी पार्टी के  कार्यकर्ता क्रांतिकारी हैं वह डरने वाले नहीं है । यदि इस तरह की पुनरावृति कभी भविष्य में हुई तो भाजपाई गुंडों को ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।  स्वतंत्र रूप से बोलने की आजादी को छीनना और लोकतंत्र की हत्या करना आजकल भाजपा के एजेंडे पर आ गया है। यह हालात एकदम अघोषित इमरजेंसी जैसे हैं।उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली की पुलिस गृह मंत्री अमित शाह के अधीन है और उन्हीं की नाक के नीचे भाजपा के गुंडे मुख्यमंत्री के आवास पर हमला करते हैं इससे समझा जा सकता है कि जब भाजपा शासन में कोई मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कितनी असुरक्षित होगी।

जिला उपाध्यक्ष इक़रार अहमद ने मांग की, कि इस प्रकार की गुंडागर्दी का षड्यंत्र भाजपा के किस बड़े नेता के साए में रचा गया इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए तथा सभी गुंडों के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे कि देश में कानून के राज को पहचान मिल सके। मुख्यमंत्री के आवास पर हमले ने पूरी दुनिया में भारतीय कानून व्यवस्था की छवि को नुकसान पहुंचाया है यह खबर पूरी दुनिया में जंगल की आग की तरह फैल गई है। महंगाई और बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों से गिरी भाजपा अब गुंडागर्दी के माध्यम से अपने पाप ढकना चाहती है । कानून व्यवस्था का ढोल पीटने वाले भाजपाइयों के मुंह पर यह घटना एक करारा तमाचा है इस पर सभी भाजपाइयों को शर्म आनी चाहिए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य, जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद जिला महासचिव रिचा कुशवाह, sc-st अध्यक्ष विनोद कुमार, बलवीर सिंह, महिला अध्यक्ष हेमलता दोहरे, महिला उपाध्यक्ष अंजना दोहरे, डॉ० कैलाश नारायण शर्मा, गिरजेश राठौर, कमला देवी, ज्योत्सना, सनेहा, भाग्यश्री, दिव्या गौतम,हेमंत कुमार, अंकुर कुमार,हरिओम, गोपाल कृष्ण, दिनेश भदौरिया आदि उपस्थित रहे।चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...