ब्यूरो संवाददाता
इटावा: कल 30 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री
एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक माननीय अरविंद केजरीवाल जी के आवास पर
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के गुंडों द्वारा किए गए हमले के विरोध में आज आम
आदमी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर इटावा के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीयों ने
जिला मुख्यालय कचहरी पर विरोध प्रदर्शन कर भाजपाई गुण्डों के कुकृत्य की घोर निंदा
की। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी गुण्डों के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की।
जिला महा सचिव ऋचा कुशवाह ने कहा कि आम आदमी
पार्टी के कार्यकर्ता शहीदे आजम भगत सिंह से प्रेरणा लेकर के आए हैं। आम आदमी
पार्टी के कार्यकर्ता क्रांतिकारी हैं वह
डरने वाले नहीं है । यदि इस तरह की पुनरावृति कभी भविष्य में हुई तो भाजपाई गुंडों
को ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।
स्वतंत्र रूप से बोलने की आजादी को छीनना और लोकतंत्र की हत्या करना आजकल
भाजपा के एजेंडे पर आ गया है। यह हालात एकदम अघोषित इमरजेंसी जैसे हैं।उन्होंने
जोर देकर कहा कि दिल्ली की पुलिस गृह मंत्री अमित शाह के अधीन है और उन्हीं की नाक
के नीचे भाजपा के गुंडे मुख्यमंत्री के आवास पर हमला करते हैं इससे समझा जा सकता है
कि जब भाजपा शासन में कोई मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कितनी
असुरक्षित होगी।
जिला उपाध्यक्ष इक़रार अहमद ने मांग की, कि इस प्रकार की गुंडागर्दी का
षड्यंत्र भाजपा के किस बड़े नेता के साए में रचा गया इसकी उच्च स्तरीय जांच की
जानी चाहिए तथा सभी गुंडों के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए
जिससे कि देश में कानून के राज को पहचान मिल सके। मुख्यमंत्री के आवास पर हमले ने
पूरी दुनिया में भारतीय कानून व्यवस्था की छवि को नुकसान पहुंचाया है यह खबर पूरी
दुनिया में जंगल की आग की तरह फैल गई है। महंगाई और बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों
से गिरी भाजपा अब गुंडागर्दी के माध्यम से अपने पाप ढकना चाहती है । कानून
व्यवस्था का ढोल पीटने वाले भाजपाइयों के मुंह पर यह घटना एक करारा तमाचा है इस पर
सभी भाजपाइयों को शर्म आनी चाहिए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य, जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद जिला महासचिव रिचा कुशवाह, sc-st अध्यक्ष विनोद कुमार, बलवीर सिंह, महिला अध्यक्ष हेमलता दोहरे, महिला उपाध्यक्ष अंजना दोहरे, डॉ० कैलाश नारायण शर्मा, गिरजेश राठौर, कमला देवी, ज्योत्सना, सनेहा, भाग्यश्री, दिव्या गौतम,हेमंत कुमार, अंकुर कुमार,हरिओम, गोपाल कृष्ण, दिनेश भदौरिया आदि उपस्थित रहे।चाहिए।
Comments
Post a Comment