ब्यूरो संवाददाता
इटावा: यशोदा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पचावली पर उत्तर प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में तीन दर्जन छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद विधायक रघुराज सिंह शाक्य अतिथि शिवमंगल सिंह प्रबंधक (आईटीआई) बृजेश मिश्रा अध्यक्ष बाबा बर्फानी सेवा समिति गणेश राजपूत ब्लाक प्रमुख वढपुरा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान एमपी सिंह तोमर राम शरण गुप्ता समाजसेवी शैलेंद्र प्रताप सिंह सर्वजीत सिंह भदोरिया महामंत्री बेसिक शिक्षा संघ मनोज कुमार कठेरिया जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ भाजपा जगराम वर्मा मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंगूरी पाल क्षेत्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी का शैलेंद्र प्रताप सिंह कुमारी प्रीति मैडम खिलेंद्र प्रताप सिंह प्रफुल्ल कुमार सिंह श्रीमती रेखा मैडम आशीष कुमार मोहम्मद सलमान विशाल पाल कौशलेंद्र प्रताप सिंह अंजली मैडम श्रीमती मनोज सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि उपस्थित सभी लोगों का माल्यार्पण एवम् प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक शिवमंगल सिंह ने की कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने किया, कार्यक्रम मुख्य अतिथि सरिता भदोरिया एवं पूर्व सांसद विधायक रघुराज सिंह शाक्य ने गुणवत्तापरक शिक्षा तथा टेबलेट के भविष्य में उचित शैक्षणिक उपयोग करने की बात छात्र-छात्राओं के समक्ष करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना का अपने अध्ययन में सहयोग हेतु छात्र-छात्राएं प्रयोग करें।
यशोदा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के प्रबंधक शिवमंगल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा सरकार द्वारा इस योजना का सीधे लाभ छात्र छात्राओं को मिल रहा है। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कालेज के मूल्यों और अनुशासन पर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में मुख्य रूप से कालेज परिसर के समस्त प्रधानाध्यापक को शिक्षणेत्तर कर्मचारियों क्षैत के प्रधान उपस्थित एवं सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment