संवाददाता: दिलीप कुमार
इटावा: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष में सदर तहसील इटावा के विकासखंड बढ़पुरा की ग्राम पंचायत शेखूपुर जखोली में ग्राम पंचायत की बैठक ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक के दौरान लेखपाल श्री मनोज श्रीवास्तव के द्वारा लोगों को घरौनी के प्रपत्र वितरित किये गये जो कि आज का मुख्य विषय था। इसके उपरांत ग्राम विकास अधिकारी श्री हेमंत कुमार ने लोगों से समस्याओं के बारे में पूछा गांव में नलों के रिवोर के बारे में जानकारी ली और हाल ही में मृतक लोगों की नामावली नोट की।
ग्रामीण लोगों ने मुख्य रूप से कब्जा किए गए चकरोडों की बात की और उन को कब्जा मुक्त करवाने का अनुरोध किया गया क्योंकि लोगों ने उन पर अतिक्रमण कर रखा है जिसकी वजह से लोग अपने-अपने चकों पर पहुंचने में परेशानी महसूस करते हैं। इन चक्रों में तो करोड़ों को मुख्य रूप से वरीयता दी गई नंबर 1 रामअवतार के खेत से लेकर नगला मानसिंह तक जो चकरोड अतिक्रमणित किया गया है उसको शीघ्र खुलवाया जाए। नंबर 2 बम्बे पर बनी नगला मानसिंह के लिए जाने वाली पुलिया से लेकर बढ़ईयान नगला के कुलवे तक अतिक्रमणित चकरोड को खुलवाने की पेशकश की गई। इसके साथ ही गांव के आसपास चकबंदी के दौरान छोड़े गए बाईपास को पूर्ण करवाने के लिए लोगों ने कहा। चकरोड़ ओं की समस्या को सुनते हुए ग्राम विकास अधिकारी ने इस समस्या का निराकरण करने की पूर्ण सहमति दी और कहा कि यदि आप लोग साथ देंगे तो इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा। दीपक राज
Comments
Post a Comment