ब्यूरो संवाददाता
इटावा : फ्रेंड्स कालोनी थाना अंतर्गत अड्डा भगवान में गुरुवार की रात 315 बोर के तमंचे से माथे पर गोली मारकर जान देने वाला 25 वर्षीय गौरव कश्यप पुत्र मुखलाल कश्यप एक दिन पहले ही बुधवार को दिल्ली से घर आया था। गौरव को मृत हालत में उसका भाई राजीव कुमार रात करीब नौ बजे जिला अस्पताल लाया था।
राजीव ने बताया कि गौरव दिल्ली में रेलवे के इलेक्ट्रानिक विभाग में प्राइवेट तौर पर नौकरी करता था। वह तीन वर्ष से दिल्ली में रह रहा था। इधर करीब छह माह बाद दिल्ली से बुधवार को घर पर आया था। उसने माथे पर पिस्टल सटाकर गोली मार ली। जब उसको जिला अस्पताल ले गए तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह पांच भाईयों में चौथे नंबर का और अविवाहित था। राजीव खुदकुशी की वजह नहीं बता सका है।
फ्रेंड्स कालोनी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि तमंचे को कब्जे में लेकर मामले में फोरेंसिक टीम द्वारा भी जांच की जा रही है। गौरव के बड़े भाई सर्वेश की छह साल पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई थी। लक्ष्मी पांच भाईयों के बाद सबसे छोटी है।
Comments
Post a Comment