संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर(इटावा): सरकार की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आयोजित परीक्षा यहां दो केंद्रों पर संपन्न हुई। कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले 1193 विद्यार्थी इस परीक्षा में जिले भर से शामिल हुए। करीब चार सौ अधिक बच्चें परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था दोनों ही केंद्रों पर भारी संख्या में परीक्षार्थी अभिभावकों के साथ पहुंचे थे। परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक था किंतु दिव्यांग परीक्षार्थियों को एक घंटे अधिक का समय निर्धारित किया गया था। दोनों ही केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई। बताया गया है कि उक्त परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक ₹1000 प्रति माह की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी।
हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 1100 सौ परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें 812 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और परीक्षा दी। यहां 36 कमरों में परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई थी। देखरेख व निगरानी के लिए प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रवक्ता डॉ. अनिल पोरवाल, कौशलेंद्र यादव, संजीव कुमार, संदीप कुमार आदि 40 लोगों का स्टाफ लगा हुआ था। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 14 कमरों में परीक्षार्थियों को व्यवस्थित तरीके से बैठाया गया था यहां कुल 514 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें 381 ने उपस्थिति दर्ज कराई और परीक्षा दी। यहां भी प्रधानाचार्या प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में परीक्षा के नोडल अधिकारी शैतान सिंह, संजय गुप्ता, मनोज बाथम, आभा पुरवार आदि 35 लोगों का स्टाफ लगा रहा।
Comments
Post a Comment