संवाददाता दिलीप कुमार
चकरनगर/इटावा : चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोहानी मोड़ पर समीप बीहड़ में अचानक आग लग गयी। आग सड़क के किनारे होते हुए जंगल मे धीरे धीरे प्रवेश कर रही थी कि अचानक से ग्रामवासियों ने आग देखी तो घबरा गए।
आग लगने पर ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इस पर दमकल आयी और सिर्फ सड़क किनारे ही आग पर काबू पाने का प्रयास
करती रही जबकि बीहड़ में जाने के लिए सुगम रास्ता न होने के कारण दमकल बैरंग वापस लौट गयी। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। थाना पुलिस, फायर कर्मियों सहित ग्रामीणों व सैंक्चुअरी कर्मियों के साथ देर शाम तक आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। लेकिन शाम तक आग निरंतर जंगल और गांव की तरफ बढ़ती जा रही थी। गांव की तरफ बढ़ती आग को देखकर ग्रामीण खासे भयभीत हैं। साथ ही सैंक्चुअरी की टीम जंगल की तरफ बढ़ती आग से परेशान हैं। इस संबंध में जब सैंक्चुअरी के वन दारोगा विशन पाल सिंह चौहान ने बताया कि अभी आग जंगल में नहीं पहुंची है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि कुछ समय तक और आग बढ़ती है, तो जंगल में प्रवेश कर सकती है।
Comments
Post a Comment