संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा: फ्रेट कॉरिडोर पर भरथना-इकदिल के बीच कोयला भरी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पलट गए। मालगाड़ी कानपुर से दिल्ली जा रही थी, हादसा शनिवार दोपहर हुई। मालगाड़ी पलटने से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में विभाग के अधिकारी पहुंचे। हादसे से अप ट्रैक ठप हो गया।
रेलवे ट्रैक पर कोयला लेकर मालगाड़ी दिल्ली जा रही थी। शनिवार दोपहर करीब 11.30 बजे भरथना स्टेशन से पांच किमी आगे नहर की पुलिया पार करते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उसके 12 डिब्बे पलट गए।
डिब्बे पलटने से उनमें भरा कोयला ट्रैक और आसपास फैल गया। घटना की जानकारी पर कुछ ही देर में फ्रेट कॉरिडोर के अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी और इकदिल व भरथना थाने की पुलिस पहुंची। मालगाड़ी के पलटने से फ्रेट कॉरिडोर का अप ट्रैक ठप हो गया। अब मालगाड़ियों को ट्रैक दुरुस्त होने तक दिल्ली हावड़ा ट्रैक से निकालने की तैयारी की जा रही है।
Comments
Post a Comment