संवाददाता: मनोज कुमार
जसवन्तनगर(इटावा) कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिजली घंटों गुल होने के कारण अंधेरे में मरीज देखने मजबूर चिकित्सक यहां तमाम मरीजों के एक्स-रे नहीं हो पाए और न ही अन्य मरीजों का इलाज सही से हो पाया।
बिजली समस्या के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बुरा था। वहां भर्ती मरीजों को भीषण गर्मी में पंखे की हवा भी नसीब नहीं हो रही थी। अस्पताल की बिजली कई घंटे गुल रही। इसका खामियाजा अस्पताल में भर्ती मरीजों को भुगतना पड़ा। गर्मी से राहत पाने के लिए मरीज और तीमारदारों ने हाथ वाले पंखे का सहारा लिया। शनिवार को अस्पताल में बिजली गुल होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर भी पसीने से तरवतर थे। भीषण गर्मी में बिजली न होने से मरीज और तीमारदारों को वार्ड से बाहर निकलना पड़ा था।
दोपहर में करीब ढाई घंटे तक इमरजेंसी वार्ड की बिजली गुल रही। पंखे बंद हुए तो मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरीजों को गर्मी में एक तरफ मरीज और तीमारदार पसीने में तर बतर होते रहे असहनीय गर्मी में मरीजों का गर्मी में बुरा हाल हो रहा था। मरीजों और तीमारदारों ने बताया कि रात के समय में भी कई कई घंटे बिजली नहीं आई तो पसीने में तरवतर के समय वार्ड की बिजली गुल रहने पर मरीज बिलबिलाने लगे।
Comments
Post a Comment