संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर(इटावा) कस्बे में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को नगर में माइक्रो डोनेशन अभियान चलाते हुए लोगों से पार्टी के लिए सहयोग लिया। यह अभियान डिजिटल माध्यम से रेलमण्डी और लुधपुरा मोहल्लों में चलाया गया।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत विशेष तौर से इस अभियान में शामिल रहे थे। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा शुरू किये गए अभियान का उद्देश्य आमजन को भाजपा से जोड़ना है। आमजन नमो ऐप के माध्यम से 5 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये तक का सूक्ष्म सहयोग कर सकेंगे। इसकी पूरी प्रक्रिया पारदर्शी व ऑनलाइन है। इस अभियान के सम्बंध में भाजपा नेता अजय बिंदु यादव ने बताया कि इस माइक्रो डोनेशन अभियान में सैकड़ा भर से ज्यादा लोगों ने बढ़चढ़कर सहयोग किया है। उक्त माइक्रो डोनेशन शिविर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा उमेश शाक्य व मण्डल उपाध्यक्ष कन्हैया शाक्य द्वारा आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुनेश बघेल, भाजपा नेता मुकेश यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अजय यादव बिन्दू, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल राजपूत, मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा श्री किशन शंखवार, सुरेन्द्र शंखवार, सतीश शाक्य, भगवान सिंह शाक्य, रोहित शाक्य, सुनील शाक्य, मुकेश राठौर आदि ने माइक्रो डोनेशन अभियान में शामिल रहे।
माह ए रमज़ान का आख़िरी जुमा अमन चैन की दुआ मांगी
प्रेम सदभाव समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमीन भाई ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के 2 साल बाद मस्जिदों में नमाज हो रही है। हम सभी लोग मस्जिद में नमाज पढ़कर अपने मुल्क के खुशहाली और आपस मे भाईचारा बना रहे इसके लिए खुदा से दुआ मांगें। उन्होंने कहा कि मुक़द्दस रमजान में रोजेदार इतनी भयंकर गर्मी में रोजे रहकर खुदा की इबादत कर रहे है।
तीसरे अशरे के आखिरी जुमे को अलविदा जुमा कहा जाता है। जुमा अलविदा के बाद ईद का त्यौहार आता है। मोहम्मद आमीन भाई ने बताया कि अलविदा जुमा पर मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा की जाती है और नमाज पढ़ने के बाद देश व दुनियां में अमन, चैन, शांति प्रेम भाईचारा बना रहे इसके लिये हम सभी लोग खुदा से दुआ मांगते हैं और एक दूसरे के गले लगकर अलविदा जुमा की आपस मे मुबारकबाद देते हैं।
Comments
Post a Comment