ब्यूरो संवाददाता
इटावा: शनिवार की शाम सिविल लाइन क्षेत्र में जज कंपाउंड रोड पर एसडीएम ताखा कौशल किशोर का मोबाइल फाेन बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा छीना गया तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस जल्द वर्कआउट के लिए हरकत में आ गई। पुलिस देर रात तक बदमाशों का पता लगाने के लिए दौड़ती रही। दरअसल लूट की घटना न सिर्फ एक अधिकारी से जुड़ी हुई थी बल्कि यह घटना उस क्षेत्र में अंजाम दी गई, जिसको जज कंपाउंड, वरिष्ठ अधिकारियों के निवास, कार्यालय के तौर पर सुरक्षित माना जाता है। मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन 24 घंटे बाद भी अब तक पुलिस खाली हाथ है।
एसडीएम ताखा कौशल कुमार शनिवार शाम अपने निवास से टहलने के लिए निकले थे। टहलने के दौरान वह मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इस दौरान वह डायट कैंपस (जज आवास) के पास पहुंचे ही थे कि बाइक से आए बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।
Aam janta ka kya hoga jb officers ka ye hal h to
ReplyDelete