संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर (इटावा) स्वैच्छिक संस्था नेचर कंजर्वेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हाईवे स्थित प्रधान ढाबा में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाते हुए ट्रक ड्राइवरों को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। स्थित उक्त ढाबे पर स्वैच्छिक संस्था नेचर कंजर्वेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ट्रक ड्राइवरों को यातायात के नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरूक किया गया।
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सभी ट्रक ड्राइवरों और परिचालकों की आंखों का परीक्षण ऑपटोमेट्रिक्स के द्वारा किया गया और उन्हें नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए लगभग 75 लोगों को नि:शुल्क आंखों के चश्मे दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप शाक्य ने एवं पूर्व प्रधान राम अवतार यादव ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर समाजसेवी जगत सिंह राजपूत, समाजसेवी उमाशंकर, राजीव यादव, सोनिया सिंह चक, समन्वयक सचिन चक, सुपरवाइजर दानिश आदि लोग मौजूद रहे। उपस्थित लोगों का सचिव निर्मल सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।
Comments
Post a Comment