संवाददाता: दिलीप कुमार
इटावा/भरथना: शासन व उच्चाधिकारियो के दिशा निर्देश पर भरथना नगर पालिका प्रशासन द्वारा ईओ रामआसरे कमल के नेतृत्व में पालिका- पुलिस टीम ने जवाहर रोड स्थित इटावा-बिधूना की ओर आने-जाने वाली बसों के ठहराव स्थल पर पहुचकर बस चालको सहित इसी मार्ग किनारे खड़े रहने वाले ऑटो व टेम्पो के चालको को तत्काल हटाए जाने की हिदायत दी गई, इसके बाद मोहल्ला मोतीगंज में रेलवे फाटक के पास खड़े रहने वाले बस,ऑटो आदि वाहन चालकों को सड़क किनारे वाहन नही खड़े करने की चेतावनी दी।अभियान के दौरान पालिककर्मी अरविंद रावत,राजेन्द्र कुमार,आनंद श्रीवास्तव,संतोष यादव,पूरन सिंह आदि के अलावा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
नगर पालिका द्वारा चिंहित किए गए स्थान
ईओ राम आसरे कमल ने बताया कि नगर क्षेत्र अंतर्गत जवाहर रोड पर इटावा-बिधूना की ओर आने जाने वाली बसों को पास ही स्थित पुराने अस्पताल परिसर का स्थान चिन्हित किया गया,जब कि इसी मार्ग पर मिडिल स्कूल का मैदान ऑटो, टेम्पो के लिए चिन्हित किया गया है,
इसके अलावा मोतीगंज में बकेबर की ओर आने जाने वाले टेम्पो व ऑटो आदि के लिए समीप ही स्थित रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर खड़े करने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।जबकि बालूगंज मार्ग पर ऊसराहार आने/जाने वाली बसों व टेम्पो ऑटो आदि वाहनों के खड़े किए जाने के लिए पुराना भरथना में स्थान तय किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment