ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आज तेज हवाओं के साथ आज सुबह लगभग 8 से 9 बजे के बीच आई बे मौसम तेज आंधी ने जनता को परेशान कर दिया । स्टेशन बजरिया में उत्तर मध्य रेलवे का बोर्ड टूटकर जनता के ऊपर गिरा वही दूसरी ओर एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूर के ऊपर ईंटो का चट्टा गिर पड़ा जिससे उसका सर फट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत ही जिला अस्पताल भी भेजा गया। वहीं स्टेशन बजरिया में ठेले वाले नाश्ते वालों के पॉलीथिन के टट्टर उड़ गये वहीं समाचार पत्र विक्रेता प्रशांत जैन के कई अखबार तेज हवा के साथ अचानक हवा हो गये। उनका कहना था कि अचानक से इतनी तेज हवा चली कि, मैं सम्भल भी नहीं पाया और मेरे कई अखबार हवा के साथ दूर तक उड़ गये।
सुहाना हुआ मौसम
मौसम ठंडा होने से राहगीर व आम जनता गर्मी कम होने से खुश नजर आई। ठंडी हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट गई और मौसम सुहाना हो गया। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है।
Comments
Post a Comment