आशीष कुमार
इटावा,विकास खण्ड जसवंतनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत आलई के मजरा नगला पसी में विधायक निधि से बारात घर तो बना दिया गया था लेकिन ग्रामीणों को बारात घर का 14 साल से कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस बरात घर पर दंबगो का कब्जा है। ग्रामीण इसकी शिकायत कर थक चुके हैं लेकिन आज तक बारात घर से कब्जा नहीं हट पाया। जसवंतनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत आलई में वर्ष 2006-07 में ग्रामीणों के लिए विधायक निधि से बारात घर बनाया था। 14 साल बीत जाने के बावजूद भी ग्रामीणों को बारात घर का लाभ नहीं मिल पाया है।
ग्रामीण शयामसुंदर पुत्र जिगुलकिसोर, महाबीर पुत्र वृंदावन, प्रधान प्रतिनिधि संदेश कुमार पुत्र मुकुट सिंह निवासी गढ़ नगला पसी आदि का कहना है कि गांव के दबंग किस्म के अजय यादव पुत्र रछपाल सिंह, संदीप व अजीत पुत्र रामबीर सिंह ने बारात पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। आरोप है कि आरोपियों ने बारात घर के दरवाजों पर ताला लगाकर भूसा व अपना सामान भर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की शिकायत वह कई बार अफसरों से कर चुके हैं लेकिन आज तक बारात घर को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही प्रशासन द्वारा यह बनाकर खाली नहीं कराया गया तो जल्द हम गांव निवासी लखनऊ में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पास जाकर अपनी शिकायत करेंगे। खंड विकास अधिकारी एम एल यादव ने बताया कि उन्हें पत्रकारों द्वारा बताया गया है अभी कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर कब्जा हटवाया जाएगा।
Comments
Post a Comment