ब्यूरो संवाददाता
इटावा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को 24 घंटे में सभी अवैध वाहन अड्डे हटवाने के निर्देश दिए थे। जिले में उनके इस आदेश का असर आज दिखाई भी दिया। जिले के सिंचाई विभाग भवन के पास संचालित अवैध ग्वालियर बस स्टैंड पर बुलडोजर चला कर ख़त्म कर दिया गया, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ग्वालियर बस स्टैंड को खत्म कर टैक्सी टेंपल चौराहे पर स्थापित किया जा रहा है।
आपको बताते चले की शहर के गुरुतेग बहादुर पुल के नीचे बना टेंपो बस स्टैंड भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। यहां सड़क तक घेरकर टेंपो चालक सवारियां भरते हैं। यह सभी टेंपो भरथना, जसवंतनगर, सैफई और बसरेहर की सवारियां भरते हैं। यहां से डग्गामार बस चालक भी आगरा, मैनपुरी की सवारियां सड़क पर रोककर ही भरते हैं। इसके आगे फर्रुखाबाद को चढ़ने वाले पुल के पास भी टेंपो चालकों का जमावड़ा रहता है। बस आते ही टेंपो संचालक सड़क तक घेर लेते हैं।बस स्टैंड तिराहे पर भी मनमाने तरीके से ऑटो संचालक खड़े होकर जाम तक लगा देते हैं। यहां शाम को ट्रैवल्स की बसें सड़क पर ही खड़े हो जाने की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है। एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जल्द ही अवैध स्टैंड वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। किसी भी हाल में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment