संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर (इटावा) थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर इटावा की ओर से सवारी लेकर जसवंतनगर की तरफ आ रहा ऑटो ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायलों को पीजीआई सैफई रेफर किया गया थाना कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर इटावा की ओर से सवारी लेकर जसवंतनगर की तरफ आ रहा ऑटो चाँद अलवर मेवाती ढाबा के सामने ट्रक की चपेट में आ गया जिसमें ऑटो चालक व महिला समेत पांच लोग घायल हो गए।
सांय 4:30 बजे करीब ऑटो संख्या यूपी 75 बीटी 1611 सवारियां लेकर इटावा से नगर की ओर हाईवे पर आ रहा था तभी किसी ढाबे की ओर से निकल कर आ रहे ट्रक संख्या एन एल 01 ए ई 2068 ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो छतिग्रस्त होकर पलट गया। चालक 35 वर्षीय अनार सिंह पुत्र गुलजारी लाल निवासी तमेरी जसवंतनगर, सवारी कैलाश पुत्र श्यामलाल निवासी उग्गपुरा लखना के अलावा खेड़ा बुजुर्ग गांव निवासी ईश्वर दयाल व उनकी पत्नी बेबी और साड़ू रविदास निवासी इकहरा बरनाहल मैनपुरी घायल हो गए।
घटना को देख एक ढाबे पर मौजूद डुढ़हा गांव निवासी सूरज प्रकाश, मनीष व पंकज आदि लोगों ने घायलों की मदद कर एंबुलेंस बुलवाई। एंबुलेंस चालक राहुल व ईएमटी अनूप ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था जहां से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। चिकित्सकों ने ऑटो चालक अनार सिंह व सवारी कैलाश की हालत ज्यादा गंभीर बताई है। सूचना मिलते ही ऑटो चालक के परिजन व तमेरी प्रधान शरन सिंह भी अस्पताल पहुंच चुके थे।
Comments
Post a Comment