संवाददाता: मनोज कुमार
जसवन्तनगर (इटावा) पंछी मेरा मित्र अभियान के तहत राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जसवंतनगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने ग्रीष्म काल में बेजुबान पक्षियों की प्यास को महसूस करते हुए उनको जीवन रक्षा प्रदान करने के लिए संकल्प लेते हुए क्षेत्र में कई जगह सकोरों को पेड़ों पर टांगा। क्षेत्र में इस अभियान का शुभारंभ जसवंतनगर की उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह को सकोरा में पानी भरकर भेंट किया गया। उन्होंने अभियान की जागरूकता एवं उसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इसी दौरान तहसीलदार
जसवंतनगर यदुवीर सिंह को भी पानी भरा सकोरा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भेंट किया गया। विदित हो कि विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन होने के साथ-साथ समाज एवं जीवन में चल रहे सभी सम सामयिक विषयों पर अपनी संवेदना एवं अपने क्रियाकलाप प्रस्तुत करता रहता है। विद्यार्थी परिषद ने इस अभियान में सभी से सहयोग की अपील की है कि पक्षियों के जीवन की रक्षा के लिए संकल्प लें।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री विद्यासागर, जिला सह संयोजक दीपक वर्मा, तहसील संयोजक रितिक गुप्ता, तहसील सह संयोजक ओम बघेल, यश दुबे, मोहित वर्मा, रोहित राजपूत, राजन बाजपेयी, हिमांशु प्रजापति, पिंटू पाल, प्रियांशु गुप्ता, हर्षित गुप्ता, प्रशांत माथुर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment