संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर (इटावा) थाना क्षेत्र के महलई गांव में मक्के के खेत में कंज के पेड़ से 32 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में लटका पाया गया। पुलिस के अनुसार यह हत्या है या आत्महत्या है या पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। थाना कोतवाली क्षेत्र के महलई गांव के पास मक्के के खेत मे कुंज के पेड़ से 32 वर्षीय युवक दीपक उर्फ छोटू पुत्र मान सिंह कठेरिया का शव गांव के ही रामबाबू दुबे के खेतों पर खड़े कंज के पेड़ पर एक पतली डाली के सहारे मंगवार की दोपहर 2 बजे लटका मिला तथा वह 9 बजे घर से निकला था बताते है कि गांव की महिलाएं जब चारा लेने खेत पर गई तो उन्होंने फांसी के फंदे पर एक व्यक्ति को लटका देखा तब इसकी सूचना गांव में दी कुछ ही देर बाद आस पास के ग्रामीण खेत पर आ गए।
परिजन के अनुसार मृतक के भाई प्रदीप ने बताया कि दीपक उसका बड़ा भाई है जो कि पल्लेदारी का काम करता था दीपक अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर का भाई था बाकी दो भाई तीसरे नंबर भाई कुलदीप तथा चौथे नंबर का भाई शिवम बाहर रहते है। एक भाई व एक बहन माता पिता के साथ घर पर गांव में रहकर मजदूरी का काम करके परिवार का भरण पोषण करते है। घटना के समय पिता मानसिंह किसी जरूरी काम से बाहर गए हुए थे। मृतक दीपक की शादी 4 वर्ष पूर्व जनपद औरैया की रहने वाली अंजली से हुई थी जो घटना के समय मृतक की पत्नी अंजलि अपने भाई की शादी में औरैया गई हुई थी। जिनका एक दस माह का बेटा वरुण है। मृतक के परिजनों का रो रो बुरा हाल है।
सूचना पर पहुँची 100 नंबर पुलिस कुछ ही समय पश्चात घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होंने इसकी जानकारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत को दी। जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह राणा घटनास्थल पर पहुँचे उन्होंने मृतक के परिजनों से इस घटना की जानकारी ली तथा उसके तुरन्त बाद ही फोरेंसिंक विभाग की टीम घटना स्थल पहुंचकर जाँच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि होगी मामला हत्या का है या आत्महत्या।
Comments
Post a Comment