ब्यूरो संवाददाता
भरथना/इटावा: एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में टेम्पो से उतरे 15 सरकारी बोरियों में भरे 9 कुंतल 71 किलोग्राम चावल पकड़ा, आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार को मौके पर बुलाकर चावल, कांटा व टेम्पो जब्त कर जांच कर कार्यवाई करने की कड़े निर्देश दिए। अचानक हुई कार्यवाई से आढ़तियों में हड़कंप मचा रहा।
मंगलवार की दोपहर एसडीएम विजय शंकर तिवारी कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में संचालित गेंहू खरीद केंद्र का निरीक्षण करने जाने के दौरान अचानक उनकी नजर परिसर में एक फड़ पर टेम्पो से उतरी सरकारी बोरियों से उतरते चावल पर पड़ी, जिस पर उन्होंने गाड़ी रोककर मौके पर मौजूद नौधना (बकेबर) निवासी टेम्पो चालक व अन्य लोगो से पडताल की,संतुष्टि नही होने व सरकारी चावल होने का अंदेशा होने पर उन्होंने आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार को मौके पर बुलाया।
इस दौरान टेम्पो चालक ने बताया कि अलियापुरा (बकेबर) स्थित एक दुकानदार ने चावल व सरसो की बोरियां लादकर भाड़े पर टेम्पो से भरथना मंडी में पहुचाने की बात कही थी। इधर आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार के मौके पर पहुचने पर पास ही रखे इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर चावल की तौल की गई,जोकि 9 कुंतल 71 किलोग्राम निकला,बाद में एसडीएम के निर्देश पर इलेक्ट्रिक कांटा मंडी निरीक्षक ओमप्रकाश यादव को व चावल व टेम्पो पुलिस को सुपुर्दगी दी गई।वही आपूर्ति निरीक्षक को टेम्पो चालक द्वारा दी गई जानकारी पर जांच करने को दिशा निर्देश दिए गए।इस दौरान सीओ साधूराम भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment