संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर (इटावा) विकासखण्ड क्षेत्र के अज्ञात विषाक्त पदार्थ के सेवन से धरबार गांव में करीब आधा दर्जन गौवंश बेहाल हो गए जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक धरबार गांव में प्राथमिक विद्यालय के निकट करीब दो दर्जन गौवंश विचरण करते रहते हैं जिन्होंने कहीं किसी तरह कोई विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया तो उनकी हालत बिगड़ने लगी थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी तो तहसीलदार यदुवीर सिंह के साथ क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और जानकारी हासिल की।
तहसीलदार ने पीड़ित गौवंश के उचित उपचार हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि गौवंश ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कैसे किया इसकी जांच की जाएगी हरे चारे वाले नजदीकी खेतों की मिट्टी के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे। सूचना मिलते ही स्थानीय पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज शुक्ला की अगुवाई में डॉ. विमल कुमार, राजहंस, शिवराज, मानसिंह पशु चिकित्सकों की टीम ने उपचार शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव की गौशाला का संचालन व्यवस्थित तरीके से शुरू कर दिया जाए तो गौवंश हादसों का शिकार नहीं होंगे।
Comments
Post a Comment