ब्यूरो संवाददाता
इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा आजादी से लेकर अभी तक इटावा शहर की साप्ताहिक बंदी रविवार की होती रही है लेकिन प्रशासन द्वारा शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं प्रमुख व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से विचार विमर्श न करते हुए साप्ताहिक बंदी मंगलवार को की गई है जिसके कारण शहर के व्यापारियों में बड़ा विरोध है। रविवार और मंगलवार की बंदी को लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। इस मामले को लेकर प्रशासन को अपनी स्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए।
इटावा शहर का बाजार गांव कस्बों से लगा हुआ है रविवार की बंदी से व्यापारी अपने परिवार के बच्चों के साथ रविवार को स्कूल बंद होने के कारण अपने परिवार में समय देता है और आसपास के बाजार अन्य दिन बंद होने के कारण बाजारों में ग्राहक सौदा लेने के लिए आते हैं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मंगलवार की साप्ताहिक बंदी का विरोध करता है। विरोध करने वालों में जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष लल्लू बार्शी जिला मंत्री इकरार अहमद जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान रंजीत सिंह कुशवाह सुदर्शन जैन उपदेश मिश्रा महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत महिला नगर अध्यक्ष रिचा कुशवाहा श्याम जी धर्मेंद्र चौधरी संजीव राजपूत नरेंद्र सिंह कुशवाहा पंकज गुप्ता राम कुशवाहा नवनीत जैन आशीष अग्रवाल विशाल अग्रवाल ऋषभ जैन आदि व्यापारी नेताओं ने विरोध किया है।
Comments
Post a Comment