ब्यूरो संवाददाता
इटावा: नगर इटावा और निकटवर्ती कस्बों में सुनियोजित विकास, कोलोनाइजर्स के मध्य संयम, व्यवसायिक बन्धुत्व,सामूहिक नेतृत्व तथा नियमानुसार अनुशासनपूर्ण ढंग से कार्य करने को लेकर इंडियन कोलोनाइजर्स एसोसियेशन का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जनमेजय सिंह भदौरिया अध्यक्ष चुने गये,उनके अलावा चक्रेश जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अखिलेश तिवारी महामंत्री तथा एहसान अहमद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। पक्का तालाब स्थित आईएमए के सभागार में बुलाई गयी प्रेस वार्ता में नवगठित इंडियन कोलोनाइजर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष जनमेजय सिंह भदौरिया ने संगठन की रूपरेखा और उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि गत 11 जून को इटावा नगर व निकट के कस्बों के समस्त कोलोनाइजर्स की एक बैठक राजेश्वरी उत्सव गार्डन में वरिष्ठ कोलोनाइजर्स प्रदीप सेंगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें उपस्थित कोलोनाइजर्स ने सम्यक विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सामयिक परिस्थितियों में कोलोनाइजर्स के मध्य संगठन बनाना अति आवश्यक है ताकि शासन,प्रशासन,किसानों व अन्य प्लाट होल्डर्स के बीच परस्पर कोलोनाइजिंग कार्य से सम्बन्धित आने वाली विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों एवं शिकायतों का सामंजस्यपूर्ण समाधान कराने में यह संगठन रचनात्मक सोच के साथ सहयोगी की भूमिका निभा सके।
इस क्रम को गति देते हुये गत 18 जून को होटल चाणक्य में इटावा सहकारी आवास समिति लि.इटावा के सभापति कृष्ण गोपाल त्रिपाठी की अध्यक्षता में संगठन के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें उक्त पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारीगणों तथा मार्गदर्शन हेतु वरिष्ठ कोलोनाइजर्स का संरक्षक मण्डल एवं सलाहकार मण्डल भी बनाया गया।विस्तारित सम्पूर्ण कार्यकारिणी का विवरण आगे की बैठक में दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि संगठन की दिशा कार्यक्रम तथा भविष्य की रूपरेखा सुनिश्चित करते हुये कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से आवश्यक प्रस्ताव पारित किये।समस्त कोलानाइज को सदस्य बनाकर हाईटेक (समस्त संसाधन कम्प्यूटर,प्रिंटर,फोटोस्टेट) आदि से युक्त नगर की मुख्य सड़क पर संगठन के कार्यालय की स्थापना करके कार्यालय सचिव की नियुक्ति करना तथा चक्रक्रमानुसार पदाधिकारियों का समय निश्चित करते हुये उनकी कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराना।समस्त कोलोनाइजर्स द्वारा भूमि क्रय करने के पूर्व राजस्व विभाग की औपचारिकतायें पूर्ण करके एवं इटावा नगर की महायोजना का ध्यान रखते हुये भूमि क्रय करके भूमि का लेआउट (आरबीओ) एक्ट के अनुरूप बनवाना तथा आन्तरिक विकास सुनिश्चित करना,जिसके अन्तर्गत कालोनी में पक्की सड़कें, नालियां, विद्युत संचालन,पार्कों की चाहरदीवारी वृक्षारोपण के अलावा बाह्य विकास हेतु नगर पालिका इटावा/विनियमित क्षेत्र इटावा को आवश्यक शुल्क आदि जमा करने की कार्यवाही पूर्ण कराना। संगठन के निर्देशों के तथा पारित संकल्पों के आधार पर भूखण्डों का उचित मूल्य निर्धारित करने में सहयोग करना। भवन निर्माण हेतु सदस्यों को आसान दरों पर ऋण उपलब्ध कराने में सहयोग करना। साथ ही ‘‘कोलोनाइजर्स विशेष कोष’’ की स्थापना करके कोलोनाइजर्स सदस्यों को भूमि क्रय हेतु उचित दरों पर ऋण उपलब्ध कराने में सहयोग करना। समस्त कोलोनाइजर्स के मध्य प्रतिस्पर्धा को समाप्त करके व्यवसायिक बंधुत्व की भावना विकसित करते हुये परस्पर व्यवसायिक वातावरण का निर्माण करना।
Comments
Post a Comment