ब्यूरो संवाददाता
इटावा: भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश जी के जन्मदिवस और आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत विकास परिषद इटावा मुख्य शाखा ने आज राजकीय क्षय चिकित्सालय इटावा में ब्रह्मावर्त प्रान्त के महा सचिव विमलेश शंकर अवस्थी,एन. सी. आर.-2 के सचिव विवेक कुलश्रेष्ठ और शाखाध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय के संयुक्त नेतृत्व में 75 महिला-पुरुष मरीजों को फल और बिस्कुट वितरित किए गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ वन्दे मातरम् गायन से प्रारम्भ हुआ।
मुख्य अतिथि विमलेश शंकर अवस्थी प्रांतीय महासचिव ब्रह्मावर्त प्रान्त ने भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश जी के चित्र पर माल्यार्पण किया ।ए. पी. एन. दुबे ने डा. सूरज प्रकाश जी के जीवन पर प्रकाश डाला। राजकीय क्षय चिकित्सालय के डा. गौरव पोरवाल ने क्षय रोगियों के बारे में जानकारी दी और उनके सहायतार्थ सहयोग की अपील की। मुख्य अतिथि विमलेश शंकर अवस्थी ने डा. सूरज प्रकाश जी के सेवा भाव का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण के उद्देश्य को लेकर 10 जुलाई 1963 को भारत विकास परिषद की स्थापना की जिसमें नि:स्वार्थ सेवा भाव को अधिक महत्त्व प्रदान किया।
उक्त अवसर पर विमलेश शंकर अवस्थी प्रान्तीय महा सचिव, विवेक कुलश्रेष्ठ सचिव एन. सी. आर-2 , इन्द्र नारायण पाण्डेय अध्यक्ष ,अत्रि दीक्षित-सचिव, शैलेश पाठक-कोषाध्यक्ष, मुन्ना लाल वर्मा,संजय मिश्रा, हरिदत्त दीक्षित, के. के. त्रिपाठी,ए.पी. एन. दुबे, आशा राम मिश्रा,घन श्याम तिवारी, निखिल चौधरी , श्री मती रीना राठौड़ महिला संयोजिका, श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ, श्रीमती विमलेश शर्मा , डॉ. गौरव पोरवाल तथा उनका समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। शाखाध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय ने मुख्य अतिथि, चिकित्सालय के समस्त स्टाफ और परिषद के सम्मानित सदस्यों का हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन अत्रि दीक्षित-सचिव ने किया।
Comments
Post a Comment