ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के व्यापारियों की एक बैठक तकिया स्थित एक होटल में आयोजित की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्नातक व शिक्षक एमएलसी की तरह व्यापारिक एमएलसी पद आरक्षित किया जाए ताकि व्यापारियों की समस्याओं को सदन में उठाया जा सके। इसके अतिरिक्त लोकेश अग्रवाल ने व्यापारियों की कई समस्याओं की चर्चा की।
फ़ूड सेम्पलिंग के दौरान व्यापारियों के उत्पीड़न को रोकने की बात कही। एक अन्य व्यापारिक संगठन द्वारा रविवार की जगह मंगलवार को साप्ताहिक बंदी घोषित किये जाने की चर्चा का विरोध करते हुए कहा कि इससे दुकानदारों का नुकसान होगा क्योंकि रविवार को सरकारी कार्यालय बन्द रहते है ऐसे में ग्रामीण इलाकों के जो लोग सरकारी काम से आते है और साथ मे खरीददारी भी करते है वो लोग नही आएंगे। मॉल कल्चर का विरोध करते हुए कहा कि इससे छोटे दुकानदारों का व्यापार चौपट हो रहा है।
Comments
Post a Comment