संवाददाता: दिलीप कुमार
इटावा/ भरथना: नई तहसील भरथना के रहने वाले वर्तमान में फतेहपुर में तैनात सिपाही की रविवार की रात छत से गिरने से मौत हो गयी। परिजन घायल अवस्था में सिपाही को इटावा जिला अस्पताल लेकर पहुँचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर थाना पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया। सिपाही पति की मौत की जानकारी होने से पत्नी रो रोकर बेहोश हो गयी।
भरथना कोतवाली थाना क्षेत्र के बंधारा नई तहसील के पास रहने वाले 34 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र रमेश चंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे। वर्तमान में उनकी तैनाती फतेहपुर पुलिस लाइन में थी। परिजनों के अनुसार वह 10 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आये हुए थे। उन्हें सोमवार को वापस जाना था। रविवार की रात वह लाइट न आने व गर्मी होने के कारण रात 8 बजे छत पर जाकर लेट गए थे। जबकि पत्नी सुनीता यादव 6 वर्षीय बेटी आरुणी यादव के साथ घर के अंदर कमरे में लेटे हुए थे। कुछ देर बाद अचानक छत से कुछ गिरने की आवाज सुनकर पत्नी व बेटी दौड़कर सड़क की तरफ पहुँची तो पति को घायल अवस्था में पड़ा देख रोने बिलखने लगी। माँ बेटी की चीख पुकार सुनकर आसपड़ोस व परिवार के लोग मौके पर आ गए और छत से गिरकर घायल हुए सिपाही दिलीप कुमार को तुंरन्त 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Comments
Post a Comment