संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर (इटावा): जिला प्रशासन द्वारा कस्बे में मंगलवार को साप्ताहिक बाजार बंदी घोषित किए जाने के विरोध में यहां के तमाम व्यापारी एसडीएम से मिले और ज्ञापन सौंपकर बाजार बंदी का दिन फिर से रविवार घोषित किए जाने की मांग की है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. की जसवंतनगर इकाई के नगर अध्यक्ष अतुल बजाज एवं मंत्री राजीव यादव के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि कस्बे के बाजार में कई वर्षों से साप्ताहिक बन्दी का दिन रविवार सुनिश्चित है क्योंकि जसवंतनगर का बाजार ग्रामीण और किसानों पर निर्भर है।
ग्रामीण इलाके के लोग तहसील, बैंक एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में कार्य के लिये आते हैं और कस्बे के बाजार में खरीददारी करते हैं। अब साप्ताहिक बन्दी का दिन रविवार की जगह मंगलवार कर दिया गया है जिसका व्यापारी वर्ग विरोध कर रहा है। व्यापारी रविवार को आगरा, दिल्ली सहित कस्बे के गाँव की मंडियों में खरीद फरोख्त करता है इसी के साथ स्कूल कॉलेज अन्य संस्थाएं रविवार को बंद रहती हैं। व्यापारी एवं उससे जुड़े कर्मचारी अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करते हैं। इसलिए बाजार बंदी का दिन रविवार ही घोषित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में कोषाध्यक्ष शान्तन पुरवार, विवेक जैन, इंदर जैन, पंकज कुमार, गोविंद गुप्ता, मु. इरशाद, मोहन कुमार, मोहित जैन, सचिन जैन, आशीष जैन, अनुज वर्मा, संदीप सोनी, राधेश्याम, दयाशंकर गुप्ता, आशीष गुप्ता, रामू गुप्ता, मु.जीशान आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment