ब्यूरो संवाददाता
इटावा: इटावा-ग्वालियर मार्ग पर ग्राम उदी के समीप स्थित चंबल पुल से जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार की सुबह पुलिस द्वारा भारी वाहनों के आवागमन को रोका गया। प्रातः से दोपहर तक मध्यप्रदेश की तरफ से भारी वाहनों का आना जारी रहा लेकिन दोपहर बाद उन्हें रोकने में पुलिस कामयाब रही। इस दौरान मध्यप्रदेश प्रशासन भी भारी वाहनों को रोकने को आगे आया। बार-बार क्षतिग्रस्त होने वाले चंबल पुल का पूर्ण रूप से कायाकल्प किये जाने का एनएच-92 के अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है। मरम्मत का काम एएम बिल्डर्स बरेली द्वारा किया जाना है। मरम्मत कार्य में व्यवधान को रोकने के कारण पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की विभागीय अधिकारियों की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा भारी वाहनों के आवागमन को सोमवार से प्रतिबंधित किया गया है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर बढ़पुरा प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी द्वारा प्रातः से ही कस्बा उदी मोड़ चौराहा पर बेरीकेडिंग लगाकर भारी वाहनों को चकरनगर एवं वाह-आगरा मार्ग की तरफ डायवर्ट करना शुरू कर दिया गया। मध्यप्रदेश सीमा में पुलिस व्यवस्था नहीं होने के कारण दोपहर तक गिट्टी, मोरंग आदि के अलावा सभी भारी वाहन लगातार उत्तरप्रदेश सीमा में प्रवेश करते देखे गए। जिस पर थाना बढ़पुरा प्रभारी द्वारा पुल के दक्षिणी ओर भी पुलिस तैनात कर भारी वाहनों को रोका गया। इसी बीच मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हुआ तथा दोपहर बाद पुल के दक्षिणी सीमा पर खड़े भारी वाहनों को वापस खदेड़ा गया।
मध्यप्रदेश पुलिस के सक्रिय होने के बाद देर शाम से भारी वाहनों के आवागमन पर अंकुश दिखा। बढ़पुरा प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि चंबल पुल के समीप पुलिस तैनाती के साथ ही उदी मोड़ से भिंड-ग्वालियर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को चकरनगर एवं वाह-आगरा मार्ग की तरफ डायवर्ट किया गया। पुल के दक्षिणी छोर पर मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से भारी वाहनों को फूप से सहसों, हनुमंतपुर मार्ग पर डायवर्ट कराया गया।
Comments
Post a Comment