संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नेशनल हाईवे पर सड़क पर हुई दुर्घटना को देख वहां से गुजर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत गाड़ी रुकवाई और और घायलों को गाड़ी में बैठाकर सीएचसी जसवंतनगर इलाज के लिए भिजवाया उनकी इस प्रकार मानवता को देखकर लोगों ने उनकी सराहना की। बताते हैं कि बुधवार की दोपहर 12 बजे इटावा की ओर से वरुण कुमार अपनी चाची बेबी और उनकी पुत्री आराध्या निवासी ग्राम सिंगोली बकेवर बाइक से जसवंतनगर की ओर आ रहे थे तभी सुदिति ग्लोबल स्कूल के समीप एक टेंपो से उतर रही मीना देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी कमलेश निवासी ग्राम कोसमा जिला मैनपुरी से उनकी बाइक बुरी तरह टकरा गई जिससे मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो
गई तथा बाइक पर बैठी डेढ़ वर्षीय आराध्या दूर जाकर गिरी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई इसी बीच जसवंतनगर की ओर से इटावा की ओर जा रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने जब देखा कि यहां सड़क दुर्घटना हुई है तो वे रुक गए और उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए अपने स्कॉट को घायलों को ले जाकर सीएससी जसवंतनगर भर्ती कराया जहां से उन्हें इटावा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment